Karan-Drisha Wedding Reception: करण देओल के रिसेप्शन में दिखे सलमान से लेकर कई बड़े सितारे
2023-06-19 1
Karan-Drisha Wedding Reception: सनी देओल और पूजा देओल के बेटे करण देओल की शादी के बाद रिसेप्शन भी मुंबई में आयोजित हुआ। इस मौके पर बॉलीवुड के तमाम सेलेब्स पहुंचे। पर हर किसी की नजर सलमान खान पर रही। जो बेहद ही स्मार्ट लग रहे थे।