Rashtramev Jayate : फिल्म आदिपुरुष के लेकर साधु-संतों में बेहद आक्रोश, फिल्म पर लगा संस्कृति से खिलवाड़ करने का आरोप लगा है, फिल्म को लेकर साधु-संतों में बेहद आक्रोश है, संतो का ये कहना है कि, फिल्म को ऐसे कैसे मंजूरी दे दी गई, इस फिल्म ने रामायाण के पात्रों के साथ मजाक किया गया है, फिल्म के डायलॉग्स को लेकर भी संतों ने कड़ा ऐतराज जताया है.