बाड़मेर के चौहटन में 10.31 इंच बरसात, निचले इलाके पानी से घिरे

2023-06-17 46

बाड़मेर. थार में शुक्रवार देर रात चक्रवात के प्रवेश के बाद तूफान का तो कहीं ज्यादा असर नजर नहीं आया। लेकिन बरसात का दौर थार में बीती शुक्रवार की रात से शनिवार तक नहीं थमा है। रुक-रुक कर कभी तेज तो कभी धीमी बरसात हो रही है। बाड़मेर में शनिवार को चौहटन में 10.31 इंच से अधिक बरस

Videos similaires