Film Adipurush : विवादों में घिरी फिल्म आदिपुरुष

2023-06-17 144

Film Adipurush : विवादों में घिरी फिल्म आदिपुरुष, फिल्म को लेकर साधु-संतों में बेहद आक्रोश है, संतो का ये कहना है कि, फिल्म को ऐसे कैसे मंजूरी दे दी गई, इस फिल्म ने रामायाण के पात्रों के साथ मजाक किया गया है, फिल्म के डायलॉग्स को लेकर भी संतों ने कड़ा ऐतराज जताया है.