नौरादेही वन्य प्राणी अभयारण्य के जंगलों को बाघों से आबाद करने वाला नौरादेही का किंग और बाघिन राधा का किशन टाइगर एन-2 अब नहीं रहा। नौरादेही रेंज में झापन नदी के पास सुबह पेट्रोलिंग के दौरान वह मृत अवस्था में मिला है। पांच दिन पहले टाइगर टेरेटरी फाइट में वह गंभीर रूप से घायल हो गया था, जिसका पन्ना के डॉक्टर इलाज कर रहे थे।
~HT.95~