कोटा. प्रकृति में असंख्य जीव दिए हैं। कोई तो इतना सूक्ष्म है, जिसे खुली आंखों से देखा नहीं जा सकता। चाहे जीव सूक्ष्म हो या बड़ा हो, प्रकृति के संतुलन के लिए सभी का अस्तित्व जरूरी है। प्रकृति में जीवों की रचना इस प्रकार से की है कि सभी किसी न किसी रूप में एक दूसरे के लिए होन