अमेरिकी पॉपस्टार बेयोंसे (Beyoncé) 7 साल बाद म्यूजिक टूर पर निकली हैं, जिसकी शुरुआत हुई स्वीडन (Sweden) की राजधानी स्टॉकहोम (Stockholm) से. वहीं के एक इकोनॉमिस्ट माइकल ग्रान (Michael Grahn) का मानना है कि बेयोंसे के कॉन्सर्ट की वजह से देश में महंगाई बढ़ी है.