हैरिटेज निगम की सड़कें-गलियां बनेंगी दरिया, निगम का काम अधूरा

2023-06-15 8

मानसून के दौरान परकोटे की सडक़ें और गलियां एक बार फिर दरिया बनेंगी। क्योंकि हैरिटेज नगर निगम अब तक नाला सफाई काम खत्म ही नहीं कर पाया है। गुरुवार को जब महापौर मुनेश गुर्जर ने दौरा किया तो कहीं कम संसाधन काम करते हुए दिखे तो कहीं नाला सफाई का काम ही शुरू नहीं हुआ था।

Videos similaires