थानों के बाहर सड़क बनी भंगार...पुलिस को कौन रोके...?

2023-06-15 88

सड़क किनारे आम व्यक्ति के लिए पांच मिनट भी गाड़ी खड़ी करना भारी पड़ सकता है। पुलिस की क्रेन तत्काल गाड़ी को उठाकर ले जाती है। गाड़ी वापस लाने के लिए चालान के साथ उठाकर ले जाने वाली क्रेन का किराया भी देना पड़ता है। वहीं पुलिस ने थानों के सामने ही भंगार गृह बना रखे हैं।

Videos similaires