पं. प्रदीप मिश्रा बोले- सरकार नहीं संस्कार से रुकेंगे अपराध, बेटियां साथ रखें कटार

2023-06-15 1

सीहोर के कुबेरश्वर धाम के प्रख्यात कथावाचक पं. प्रदीप मिश्रा ने भोपाल में विभिन्न मुद्दों पर अपने विचार रखे, साथ ही देश में चर्चा का केंद्र बन चुके मुद्दों पर भी दो टूक राय दी। पं. प्रदीप मिश्रा से जब लव जिहाद के बढ़ते मामलों पर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि ऐसे मामलों को रोकने के लिए बेटियों को संस्कार देने की आवश्यकता है। मिश्रा बोले कि कोई भी सरकार होने वाले अपराध को नहीं रोक सकती लेकिन घर के संस्कार इसे रोक सकते हैं। सरकार तो केवल केस लड़ सकती है, प्रेशर बना सकती है। लेकिन आने वाले समय में लव जिहाद तभी रुकेगा जब माता-पिता बच्चों को ऐसे संस्कार देंगे। उन्होंने बच्चियों की सुरक्षा के लिए उन्हें आत्मरक्षा के गुर सिखाने और उन्हे अपने पास कटार रखने की भी सलाह दी।

Videos similaires