श्रेष्ठ भारत स्वच्छ भारत को सफल बनाने के लिए स्वच्छता को आदत बनाएं आबूवासी- राज्यपाल--VODEO
2023-06-14 20
राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र ने माउंट आबू में नक्की झील, राम जानकी उद्यान के पास वॉकवे से स्वच्छता अभियान सप्ताह की शुरुआत की। इस दौरान राज्यपाल ने यहां झील के किनारे वॉक वे पर स्वयं झाडू से सफाई कर अभियान की शुरुआत की।