गुजरात के ओखा तट के पास आए खतरनाक चक्रवात बिपरजॉय के बीच से 50 लोगों को सुरक्षित निकालने का बचानव अभियान आपके रोंगटे खड़े कर देगा। इंडियन कोस्टगार्ड के शेयर वीडियो में देखा जा सकता है कि किस तरह से फिल्मी अंदाज में तटरक्षक 50 कर्मियों को सुरक्षित निकालते नजर आ रहे हैं।
~HT.95~