सावित्री पहाड़ी की तलहटी में बनी दुकानें और काॅम्पलेक्स पालिका के सुपुर्द
2023-06-12 1
सावित्री पहाड़ी की तलहटी में सरकार की प्रसाद योजना में करीब दो करोड़ की लागत से बनाई गई दुकानें व काॅम्पलेक्स अतिक्रमियों से मुक्त करवाकर सोमवार को पालिका प्रशासन के सुपुर्द कर दी गईं। इन दुकानों पर पिछले चार साल से अतिक्रमण था।