नौ घंटे चक्काजाम के बाद गेवरा दीपका प्रबंधन हरदीबाजार बायपास सड़क बनाने पर हुआ राजी

2023-06-11 1

हरदीबाजार बाजार बायपास रोड की जर्जर सड़क बनाने की मांग को लेकर दीपका के श्रमिक चौक पर लोगों ने नौ घंटे तक चक्काजाम किया। प्रबंधन की ओर से लिखित आश्वासन पर शाम छह बजे चक्काजाम स्थगित हुआ। प्रबंधन ने 10 दिन के भीतर जर्जर सड़क की मरमत का आश्वासन दिया है।

Videos similaires