श्याम नगर के अयोध्या पथ पर सडक़ धंसी, आधा ट्रक समा गया
2023-06-10
46
राजधानी के श्याम नगर क्षेत्र में शनिवार को ट्रक के वजन से सडक़ धंस गई और आधा ट्रक समा गया। मौके पर 20 फीट का गड्ढा गया। गनीमत रही कि जब ट्रक गिरा, उस समय आस-पास कोई वाहन नहीं गुजर रहा था। इस वजह से बड़ा हादसा होने से टल गया।