Rashtramev Jayate : फिल्म Ajmer-92 पर हो रहा बवाल, दरअसल ये फिल्म 1992 में Ajmer में हुए सबसे बड़े ब्लैकमेलिंग कांड पर आधारित है, Ajmer दरगाह का चिश्ती इसका मुख्य आरोपी था. इस फिल्म पर Ajmer दरगाह कमेटी ने सवाल उठाए, मेकर्स के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की.