Asaduddin Owaisi का हमला, बोले- लव जिहाद देश में सबसे पहले गांधी की हत्यारों ने किया था

2023-06-09 1

देश में सामने आ रहे लव जेहाद के मामलों ने हर किसी को सन्न कर रखा है. नाम बदलकर हिंदू लड़कियों से दोस्ती करना और फिर उन्हें इस्लाम अपनाने के लिए मजबूर करना अब आए दिन अखबारों की सुर्खियां बनने लगी हैं. अब इस मुद्दे पर AIMIM के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने अपना रिएक्शन दिया है. उन्होंने कहा कि देश में कहीं भी लव जेहाद नहीं है. उन्होंने उत्तर प्रदेश के बरेली में यात्री की नमाज के लिए बस रोके जाने पर ड्राइवर और कंडक्टर को हटाए जाने पर भी कड़ी आपत्ति जताई.

#AsaduddinOwaisi #Kolhapur #Aurangzeb #BJP #LoveJihad #DevendraFadnavis #AIMIM #Owaisi #Godse #NathuramGodse #Riots #SocialMedia #TipuSultan #WhatsAppStory #WhatsAppStatus #HWNews