प्रदेश प्रभारी की पीसी में साथ बैठे दिखे गोविंद सिंह राजपूत-भूपेंद्र सिंह, नहीं दिखे भार्गव!

2023-06-09 30

पिछले कई दिनों शिवराज सरकार के मंत्रियों के बीच खींचतान की खबरें हेडलाइन बनी हुई है। सागर जिले के तीन मंत्रियों के बीच कलह की बातें मीडिया जगत चटखारे लेकर जनता को परोस रहा है। हालांकि बीजेपी के प्रदेश प्रभारी मुरलीधर राव के सागर दौरे से इन खबरों पर अब ब्रेक लगता दिख रहा है। सागर पहुंचे मुरलीधर राव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की तो सबका ध्यान इस प्रेस कॉन्फ्रेंस से ज्यादा उनके बगल में बैठे दो मंत्रियों पर गया। मुरलीधर राव के बगल में परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत और नगरीय प्रशासन मंत्री भूपेंद्र सिंह बैठे हुए थे। जानकारों की मानें तो इस प्रेस कॉन्फ्रेंस का एक मकसद ये बताना भी था कि बीजेपी में सब एकजुट हैं और अंदर की खींचतान को अब काफी हद तक ठीक कर दिया गया है। हालांकि इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में पीडब्ल्यूडी मंत्री गोपाल भार्गव शामिल नहीं हुए। जिसके चलते वहां मौजूद लोगों के बीच ये चर्चाएं खूब चली कि प्रदेश प्रभारी की प्रेस कॉन्फ्रेंस से सरकार के इतने कद्दावर मंत्री कैसे गैरमौजूद रहे।

Videos similaires