तस्करों के मंसूबे हुए नाकाम, पांच क्विंटल गांजा पकड़ाया
2023-06-08
1
महासमुंद. सिंघोड़ा व साइबर सेल की टीम ने ट्रक में भूसे की बोरियों के नीचे एक करोड़ २५ लाख रुपए का पांच क्विंटल गांजा छिपाकर ले जा रहे दो तस्करों को रेहटीखोल के पास पकड़ा। दोनों तस्कर ओडिशा से गांजा लेकर रायपुर जा रहे थे।