Mumbai Breaking : Mumbai हत्याकांड में आरोपी ने शव के किए 100 टुकड़े. बता दें कि, Mumbai के मीरा रोड में श्रद्धा मर्डर केस जैसी वारदात, आरोपी ने महिला का बेरहमी से कत्ल किया, शव को ठिकाने लगाने के लिए कटर से किए टुकड़े, शव के टुकड़े को कुकर में उबाला, तीन साल का रिश्ता मर्डर पर खत्म, फ्लैट नंबर 704 में मौत की साजिश.