संभल जाओ..! जमीन में जितना पानी रिचार्ज हुआ, उससे 221 प्रतिशत ज्यादा निकाल लिया

2023-06-08 15

राजस्थान में भूजल दोहन दर 151.06 प्रतिशत है, जबकि जयपुर में तो 221.33 प्रतिशत पहुंच गई। यानि, रिचार्ज तो 100 लीटर हुआ, लेकिन जमीन से खींच लिया 221 लीटर पानी। भूजल आकलन अध्ययन में यह डराने वाली तस्वीर सामने आने के बाद सरकार जन भागीदारी से हालात पर काबू पाने में जुट गई है।