किसी भी रेल हादसे (train accident) की खबर सुनकर, पहला ख्याल आता है अपनों की फाइनेंशियल सिक्योरिटी का. इस चिंता को कम करने का सीधा तरीका है ट्रैवल इंश्योरेंस (travel insurance). ये उतना ही आसान है जितना रेल में सफर करना. कैसे काम करता है रेल टिकट के साथ मिलने वाला इंश्योरेंस और कैसे करते हैं क्लेम?