सड़क ये कैसा निर्माण...रात को बनाई, सुबह लोगों ने हाथ से उखाड़ दी
2023-06-06
3
सडक़ निर्माण में जेडीए लापरवाह बना हुआ है। पुरानी चुंगी स्थित मोदी नगर कॉलोनी में रात को सडक़ बनाई और सुबह लोगों ने हाथ से ही उखाड़ दिया। लोगों को अब इस बात का डर सता रहा है कि पूरी कॉलोनी में जेडीए ऐसे ही सडक़ न बना दे।