Chitrakoot News Video: नहाने गई किशोरी के साथ हुआ दर्दनाक हादसा,घर ने मच गई चीख पुकार
2023-06-06 29
चित्रकूट में यमुना नदी नहाने गई 10 वर्षीय बच्ची की डूबकर हुई मौत। परिजनो का रो रो कर हुआ बुरा हाल। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर शव का पंचनामा भर शव को मर्चरी भेजा। राजापुर थाना क्षेत्र के यमुना नदी के तुलसी घाट का मामला।