एप्पल (Apple) ने अपनी सालाना डेवलपर कॉन्फ्रेंस (WWDC) में नए प्रोडक्ट और सॉफ्टवेयर अपडेट के साथ इनोवेशन का जलवा दिखाया. इवेंट का हाईलाइट रहा AR हेडसेट विजन प्रो (Vision Pro) जिसे अपनी नजरों से कंट्रोल किया जा सकता है. इस हेडसेट में क्या है खास, और कौन से नए प्रोडक्ट लेकर आया है एप्पल?