बिल्डर ने कॉलोनी में मकान लेने वालों को सब्जबाग दिखाकर दिया धोखा

2023-06-05 9

अयोध्या बायपास भेल. अयोध्या बायपास स्थित गिरनार वैली फेस-3 कॉलोनी के पॉम सिटी फेस-2 के रहवासी खुद को ठगा हुआ महसूस कर रहे हैं। इस कॉलोनी में 45 से 55 लाख रुपए तक के मकान लेकर रहने वाले लोगों का कहना है कि मकान खरीदने के समय बिल्डर द्वारा किया गया वादा और ले-आउट में दिखाया गया स