Bollywood Couple Aditi Rao Hydari Siddhartha का Bina Kak के साथ Rajasthan Vacation Photo Viral

2023-06-05 91

अदिति राव हैदरी और सिद्धार्थ के राजस्थान में मौजूद छुट्टियों को मनाने के फोटोज को एक्ट्रेस से नेता बनी बीना काक ने शेयर किया है. बीना काक ने फोटोज को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा कि, 'सबसे ज्यादा खुशी तब होती है, जब बच्चे मेरे घर आते हैं.'बीना काक के द्वारा शेयर पहली फोटो में देखा जा सकता है कि कैसे अदिति राव हैदरी सीढ़ियों पर बैठी हुई पोज दे रही हैं. इस फोटो में उनके साथ प्यारा सा डॉगी भी दिख रहा है. दूसरे फोटो में बीना काक के साथ सिद्धार्थ भी दिख रहे हैं. बीना काक ने दोनों को पास कर रखा है, और बहुत ही प्यार से एक्टर के गले को छू रहीं है तो एक्ट्रेस के गले में हाथ डाले हैं, जबकि तीसरे फोटो में बीना काक ने बहुत ही मोहब्बत से अदिति राव हैदरी को गले से लगा रखा है. दोनों के चेहरे पर एक अलग ही मुस्कान नजर आ रही है.

Actress-turned-politician Bina Kak has shared photos of Aditi Rao Hydari and Siddharth celebrating their holidays in Rajasthan. While sharing the photos, Bina Kak wrote in the caption, 'The happiest is when children come to my house.'In the first photo shared by Bina Kak, it can be seen how Aditi Rao Hydari is posing while sitting on the stairs. A cute little dog is also seen with him in this photo. In the second photo, Siddharth is also seen with Bina Kak. Bina Kak has kept both of them close, and is lovingly touching the actor's neck, then she has put her hands around the actress's neck, while in the third photo, Bina Kak lovingly hugged Aditi Rao Hydari. Is. A different smile is visible on both of their faces.

#AditiRaoHydariSiddharthaBinaRajasthanVacation

~HT.97~PR.111~ED.117~