पट्टा बनाने में लगाया अडंगा, तो कर दूंगा सस्पेंड

2023-06-04 4

कोटा. पट्टा बनाने में नियम विरुद्ध अड़ंगा लगाने वाले अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। यह बात रविवार को यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल ने कोटा उत्तर नगर निगम के वार्ड 27 में पदयात्रा के दौरान मिली शिकायत के बाद निगम के अधिकारियों को निर्देश देते हुए कही।