नाहरगढ़ और सिटी पैलेस पर पचरंगा झंडा लहराता और जयगढ़ की दिया बुर्ज पर जलती मशाल की रोशनी दूर तक नजर आती। इसे देख प्रजा को संकेत मिलता कि महाराजा जयपुर में निवास कर रहे हैं। सन 1927 में बिजली आने के बाद सिटी पैलेस और नाहरगढ़ किले पर लाल बत्ती जलाई जाने लगी।