गैस रिसाव: तिल्ली जलाते ही लगी आग, चार बालक झुलसे

2023-06-04 73

फागी . जयपुर के फागी में रविवार सुबह एक घर में चाय बनाते वक्त माचिस की तिल्ली जलाते वक्त रसोई गैस सिलेंडर मे रिसाव होने से आग लग गई और चार बालक झुलस गए।
जानकारी के अनुसार कस्बे की देवनगर काॅलोनी मे अलसुबह परिवार का बुजुर्ग चाय बनाने के लिए रसोई मे जाकर माचिस जलाने लगा।