अजमेर वैदर अपडेट: दिनभर गर्मी के बाद शाम को चली धूल भरी हवा

2023-06-03 24

अजमेर. हर साल झुलसाती धूप और लू से कहर बरपा करने वाले मौसम का नौतपा स्लॉट इस मर्तबा बेअसर रहा है। बीते माह में तूफानी अंधड़-पश्चिमी विक्षोभ के कारण बरसात नौतपा पर भारी पड़े। पूरे नौ दिन तापमान का ग्राफ 37.3 डिग्री सेल्सियस से ज्यादा नहीं बढ़ सका।