ओडिशा में हुए भीषण ट्रेन हादसे के बाद रेल मंत्रालय और रेल मंत्री पर सवाल उठ रहे है. अब तक इस हादसे में 280 लोगो की जान जाने की खबर आरही है और 900 लोग घायल हुए है. इसी बीच विपक्ष रेलवे के कवच सिस्टम को लेकर सवाल उठा रहे है. विपक्ष पूछा रहा है की आखिरी कवच सिस्टम कहां गया. विपक्ष क्या कह रहा है ये आपको बताते है और साथ ही बताते है की आखिरी कवच सिस्टम क्या है.. सबसे पहले आपको बताते है की कवच सुरक्षा क्या है.. दरअसल ये एक एडवांस सेकुयर्टी सिस्टम है. जिसके ज़रिये ट्रेन हादसों को रोका जा सकता है. 'कवच' सुरक्षा प्रणाली ट्रेनों को खतरे (लाल) पर सिग्नल पार करने और टक्कर रोकने के लिए है. अगर किसी कारणवश लोको पायलट ट्रेन को कंट्रोल करने में विफल रहता है, तो यह ट्रेन ब्रेकिंग सिस्टम को ऑटोमैटिक रूप से एक्टिव कर देता है. इसके अलावा, कवच दो इंजनों के बीच टक्कर को रोकने में भी सक्षम है. मतलब एक ही पटरी पर दो ट्रेनें आमने सामने आ जाएं तो एक्सीडेंट नहीं होगा. हालांकि, बालासोर में हुए हादसे को देखकर प्रतीत होता है कि अब तक इस रूट की ट्रेनों में 'कवच' प्रणाली का इस्तेमाल नहीं किया गया होगा.
#OdishaTrainTragedy #Train #Kavach #AccidentNews #OdishaNews #HWNews #Odisha #Balasore #PMModi #AshwiniVaishnaw #IndianRailways #SanjayRaut #TejashwiYadav #Opposition