वर्ल्ड साइकिल डे पर युवाओं ने दिखाए साइकिल स्टंट, देखकर रह जाएंगे दंग- देखे वीडियो
2023-06-03 27
अलवर. वर्ल्ड साइकिल डे के अवसर पर शनिवार को शहर के साइकिल क्लबों की ओेर से मत्स्य रंडोनियर एवम डिकथलोन स्पोर्ट्स के तत्वाधान में साइकिल रैली का आयोजन किया गया। यह रैली नंगली सर्किल से रवाना होकर शहर के मुख्य बाजारों से होते हुए सिटी पैलस पहुंची।