विश्व साइकिल दिवस...मेरे लिया रास्ता बनाया होता तो मैं लोगों के स्वास्थ्य को बेहतर बनाती और बीमारी से बचाती
2023-06-02 6
मैं विश्व साइकिल दिवस की पूर्व संध्या विश्व विरासत परकोटे में साइकिल लेकर निकला। साइकिल की सवारी करना यहां आसान नहीं था। मुख्य सडक़ों पर बड़े वाहनों की रेलमपेल थी और गलियों में साइकिल से निकलना किसी मुसीबत से कम नहीं लगा।