तावडू सीआईए पुलिस ने अवैध हथियार बनाने वाली फैक्ट्री का किया पर्दाफाश

2023-06-02 1

तावडू सीआईए पुलिस ने अवैध हथियार बनाने वाली फैक्ट्री का किया पर्दाफाश।
तावडू, 1 जून (राजेश शर्मा): मेवातजिला पुलिस कप्तान वरुण सिंगला ने बताया कि पुलिस अपराध व अपराधियों पर अंकुश लगाने में लगातार प्रयासरत है। जिसके चलते अपराध शाखा तावडू टीम ने दिनांक गत 31 मई को गांव पचोरी जिला बुरहानपुर मध्य प्रदेश के जंगल से एक अवैध हथियार बनाने की फैक्ट्री का पर्दाफाश करके फैक्ट्ररी से 7 अवैध देशी पिस्टल, 7 मैंगजीन व अवैध हथियार बनाने के सामान को बरामद करने में बड़ी सफलता हांसलि की है।
उन्होंने बताया कि गत 20 सितंबर 2022 को उपनिरीक्षक विजयपाल अपनी टीम के साथ गस्त में होडल-पुन्हाना रोड पर मौजूद थे। उसी समय सूचना मिली कि गांव बिछौर निवासी आसिफ अपने पास अवैध पिस्टल रखता है और देशी पिस्टलों को बेचने के लिये घर से कहीं जायेगा। जिस सूचना पर दबिश देकर आसिफ को काबू किया। जिसकी तलाशी लेने पर उसके कब्जे से 2 पिस्टल और 2 मैगजीन बरामद हुई। जिस पर आसिफ से गहनता से पूछताछ की गई। जिस पर उसके सहयोगी सहनवाज उर्फ सैनी निवासी सिरौली नगंला जिला मथुरा यूपी को गत 19 मई को गिरफ्तार किया गया। सहनवाज उर्फ सैनी से पूछताछ पर गत 23 मई को आरोपी गुरुदेव सिंह बरनाला निवासी गांव उमरती तहसील वरला बड़वानी मध्यप्रदेश को काबू किया। जिसकी काबू करने उपरांत तलाशी लेने पर उसके बैग में 14 अवैध देशी पिस्टल व 14 मैंगजीन बरामद हुई। जिसे 7 दिनों की पुलिस रिमांड पर लिया गया। रिमांड के दौरान पुलिस ने गांव पचोरी जिला बुरहानपुर मध्य प्रदेश के जंगल से एक अवैध हथियार बनाने की फैक्ट्री का पर्दाफाश करके फैक्ट्री से 7 अवैध देशी पिस्टल, 7 मैंगजीन व अवैध हथियार बनाने के सामान को बरामद किया।
जिला मेवात ब्यूरो चीफ राजेश शर्मा

----------------------------------------------------

Videos similaires