LAKH TAKE KI BAAT : छत्रपति शिवाजी के 350वें राज्याभिषेक की रायगढ़ किले में तैयारी पूरी

2023-06-01 31

छत्रपति शिवाजी मराठा साम्राज्य का वह नाम जो मुगलों को सबसे ज्यादा परेशान किया. उनके राज्याभिषेक के 350वें वर्ष पर होने वाले फिर से राज्याभिषेक की तैयारी पूरी कर ली गई है. पूरे राज्याभिषेक का कार्यक्रम रायगढ़ के किले में होने वाली है. आखिर क्यो रायगढ़ के किले में होता है यह कार्यकम्र इसके पीछे की पूरी कहानी जानेंगे.