Congress ने शुरू किया “Hum Adani ke hai kaun?“ अभियान| Jairam Ramesh| Hindenburg Report | BJP | Modi

2023-06-01 3

अडानी-हिंडनबर्ग मामले में एक बार फिर कांग्रेस ने केंद्र सरकार पर गुरुवार (1 जून) को हमला किया. कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने कहा कि हम मुद्दे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लगातार सवाल कर रहे हैं, लेकिन वो इस पर कुछ नहीं बोलते.

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जयराम रमेश ने बताया कि हमने अडानी मामले पर 100 सवालों से जुड़ी एक किताब लॉन्च की है. इसमें वो सवाल हैं जो कि हमने इस मुद्दे पर फरवरी से अब तक पीएम मोदी से पूछे हैं. उन्होंने कहा, ''अडानी-हिंडनबर्ग मुद्दे पर ज्वाइंट पार्लियामेंट्री कमेटी (JPC) की मांग से बीजेपी और पीएम मोदी नहीं बच सकते. ये जेपीसी की मांग हम नए संसद भवन में होने वाले मानसून सत्र के दौरान भी उठाएंगे.''

#Adani #JairamRamesh #Hindenburg #Congress #Booklet #GautamAdani #HindenburgReport #HindenburgResearch #HWNews