सीमांकन के लिए सिवनी तहसील में पटवारियों के अलग-अलग नियम

2023-05-31 8

सिवनी. यदि आपको सीमांकन कराना है तो यह खबर अपके लिए महत्वपूर्ण है। सिवनी तहसील क्षेत्र में सीमांकन के अलग-अलग नियम है। इस पर गौर करें तो एक ओर सीमांकन के लिए रशीद कटाकर पटवारी की राह देखनी पड़ती है। दूसरी ओर बिना रशीद कटाए पटवारियों की टीम जब चाहे खेत पर खड़ी हो जाती है।