सिंधिया का बयान- चुनाव में विदेशी पंछी फड़फड़ाएंगे, भरोसा मत करना, कांग्रेस बोली- क्या दोगलापन है

2023-05-31 44

एमपी में 200 सीटों का लक्ष्य हासिल करने बीजेपी ने कमर कस ली है... केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भी प्रचार शुरू कर दिया है... हाल ही में सिंधिया का एक भाषण सामने आया है.. जिसमें वो कह रहे हैं कि चुनावी समय में विदेशी पंछी फड़फड़ाएंगे आप उन पर भरोसा मत करना... उधर सिंधिया के इस बयान पर कांग्रेस भड़क गई है... पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्म ने सिंधिया के इस बयान पर पलटवार किया है...

Videos similaires