राजसमंद. राजसमंद की लाइफ लाइन कही जाने वाली राजसमंद झील को भरने वाला खारी फीडर दुगना चौड़ा किया जाएगा। इससे झील में पानी की आवक दुगनी गति से होगी। हालांकि काम शुरू होने में अभी भी तीन माह का समय लगने की उम्मीद है। इस पूरे प्रोजेक्ट पर 137 करोड़ खर्च होंगे।
राजसमंद झील से