कोटा.कोटा के एक उद्यमी ने इटेबल (खाने योग्य) डिस्पोजल बनाया है, जिसे इस्तेमाल करने के बाद खाया भी जा सकेगा। अगर इस्तेमाल करने के बाद इसे फेंक भी दिया गया, तो ये मवेशी और चीटिंयों का भोजन बन जाएंगे। इसके अलावा यह चंद दिनों में मिट्टी में प्राकृतिक तरीके से समाहित भी हो जात