युवकों को नवक्रांति के लिए दिलाया संकल्प
2023-05-30
11
दतिया। दतिया में कांग्रेस की सम्यक अभियान संकल्प यात्रा लगातार दसवें दिन भी जारी रही और ग्रामीण क्षेत्रों में पहुंची। संकल्प यात्रा कांग्रेस प्रदेश महासचिव अशोक दांगी बगदा के नेतृत्व में निकाली जा रही है।