सोने की चेन तोडकऱ भागे नकाबपोश खोलेंगे कई राज

2023-05-29 2

निवाई. शहर की महावीर कॉलोनी में घर बाहर से एक शिक्षिका के गले से सोने की चेन व कानों की बाली तोडकऱ भागे नकाबपोश चोरों को पुलिस उपाधीक्षक संदीप सारस्वत के निर्देशन में रविवार को बापर्दा गिरफ्तार किया है।