ग्राउंड रिपोर्ट : सरदारपुरा जोधपुर का ‘सरदार’, विकास की ओवरडोज से बना असरदार
2023-05-29 1
देश के किसी भी इलाके में क्यों न चले जाओ, प्रवेश करते ही शहर की तासीर समझ में आ जाती है। मसलन ये इलाका किसी आम जनप्रतिनिधि का है या फिर किसी वीआईपी का! जोधपुर शहर के सरदारपुरा विधानसभा क्षेत्र का हाल भी यही है।