नाम की सफाई: परकोटे की गंदी गलियां साफ होने का इंतजार कर रही लाखों की आबादी
2023-05-29
8
परकोटे में गंदी गलियों को साफ करने के नाम पर खानापूर्ति की जा रही है। भले ही निगम की ओर से 90 फीसदी गंदी गलियों को साफ करने का दावा किया जा रहा है, लेकिन गलियों में भरा कचरा काम की हकीकत बताने के लिए काफी है।