केपी यादव और इमरती देवी के बयानों ने पिछले दिनों एमपी की सियासत जमकर गरमाई... बीजेपी के अंदर आपसी बयानबाजी और गुटबाजी के बाद संगठन डैमेज कंट्रोल करने में जुट गया है...ग्वालियर में बैठक लेने पहुंचे चंबल संभाग के प्रभारी जीतू जिराती ने बीजेपी सांसद के पी यादव और पूर्व मंत्री इमरती देवी को नसीहत दी है...उधर बीजेपी के अंदर चल रही इस खींचतान पर कांग्रेस भी तंज कस रही है... कांग्रेस के वरिष्ठ नेता बालेंदु शुक्ला ने का कहना है कि बीजेपी में अब सब ठीक नहीं है...कांग्रेस नेता बालेंद्रु शुक्ला के बयान पर पलटवार करते हुए प्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने कहा कि, न कोई गुटबाजी है न कोई बयानबाजी है...