We are with the family in natural calamity
2023-05-29
20
छिंदवाड़ा। नगर परिषद चांद के समीप ग्राम मोघर में शिवलाल इनवाती के घर अज्ञात कारणों से आग लग गई। इस आम में घर का हर एक सामान खाक हो गया। इस पीडि़त परिवार की मदद टीचर्स वेलफेयर सोसायटी ने की और कहा कि प्राकृतिक विपदा में हम परिवार के साथ हैं।