तबाही: तेज अंधड़ और बारिश के साथ ओले, विद्युत पोल और वृक्ष गिरे

2023-05-29 31

डूंगरपुर. मौसम अपनी रोज चाल बदल रहा है। कभी तेज धूप और उमस से लोग बेहाल हो रहे हैं, तो कभी अचानक बारिश गिर जाती है। इससे पारा नीचे गिर जाता है। लेकिन, रविवार दोपहर मौसम के खाए पलटे ने लोगों की सांसे अटका दीं।