चीन से एग्जिट लेकर भारत में एंट्री कर रही हैं दुनिया की बड़ी कंपनियां, क्या है इस बदलते रुख की वजह?

2023-05-29 24

एप्पल (Apple) से लेकर टेस्ला (Tesla) तक, दुनिया की हर बड़ी कंपनी भारत में आकर काम करना चाहती है, सप्लाई चेन (supply chain) और मैन्युफैक्चरिंग (manufacturing) में आगे रहने वाला चीन (china) अब क्यों पिछड़ रहा है और कैसे भारत को मिल रहा है इसका फायदा? समझिए इस बदलते रुख की पूरी कहानी.