आरडीएसओ ने गुड़ला-लबान स्टेशनों के बीच किया वंदे भारत का ब्रेकिंग ट्रायल
2023-05-28 69
कोटा. दिल्ली-मुंबई ट्रैक पर सेमी हाई स्पीड ट्रेन वंदे भारत का रविवार से अनुसंधान परिकल्प एवं मानक संगठन (आरडीएसओ) ने स्वतंत्र रूप से ब्रेकिंग सिस्टम का ट्रायल शुरू कर दिया। द्वितीय चरण के ट्रेन का यह ट्रायल दो दिन चलेगा।